वनरक्षक के 1484 पदों पर सीधी भर्ती हेतु आवेदन प्रारंभ , जल्द करें अप्लाई

        छत्तीसगढ़ राज्य, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अंतर्गत विभिन्न कार्यालयों/वनमण्डलों में वनरक्षक के 1484 पदों पर भर्ती प्रक्रिया निकाली गई है । यह भर्ती प्रक्रिया उन अभ्यार्थियों के लिये एक बहुत ही अच्छा अवसर है जो पूर्व में इन पदों पर आवेदन नहीं कर पाये थे । 
वनरक्षके के इन पदों पर विभाग द्वारा दिनांक 20.05.2023 से 11.06.2023 तक आवेदन आमंत्रित किये गये थे, जिसका विज्ञापन विभिन्न समाचार पत्रों में भी दिया गया था । कई अभ्यार्थी वनरक्षक के 2023 भर्ती परीक्षा में आवेदन नहीं कर पाये थे या जिनके आवेदन त्रुटिवश अमान्य कर दिये गये थे उन सभी के लिये फिर से आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ की गई है । वनरक्षक भर्ती परीक्षा से संबंधित सारी जानकारी आपको इस पोस्ट के माध्यम से मिल जायेगी ।

विभाग का नाम - वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ।
आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 12.06.2024 
आवेदन करने की अंतिम तिथि - 01.07.2024

शैक्षणिक योग्यता -

अभ्यार्थी का किसी मान्यता प्राप्त मण्डल से हायर सकेण्डरी (10$2) उत्तीर्ण होना चाहिये ।

आयु सीमा -

आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम तथा 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिये । (विभाग द्वारा अलग-अलग शर्तों के आधार पर अभ्यार्थियों के लिये आयु सीमा भिन्न हो सकती है । इसके लिये विभागीय विज्ञापन का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें ।)

महत्वपूर्ण लिंक्स -


ऑफिसियल वेबसाईट  /  विभागीय विज्ञापन /  अप्लाई लिंक

कैसे करें आवेदन - 


आवेदन हेतु विभागीय वेबसाइट http://forest.cg.gov.in/  पर जायें । यहां Forest Guard Recruitment में क्लिक करें । और मांगी गई जानकारी भरकर फॉर्म संबमिट कर देवें ।

नोट:- वनरक्षक भर्ती परीक्षा 2024 से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी के लिये दिये गये लिंक पर क्लिक करके विभागीय विज्ञापन का अच्छी तरह से अध्ययन कर लेवें । विभागीय विज्ञापन का अध्ययन करके ही इन पदो पर आवेदन करें । यदि इस पोस्ट मे किसी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है तो इसके लिये हम जिम्मेदार नहीं होंगे ।

raman

Hello, I’m a content writer who is fascinated by content fashion, celebrity and lifestyle. She helps clients bring the right content to the right people.