छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा 2024 हेतु आवेदन प्रारंभ

छत्तीसगढ़ राज्य में निजी अथवा सरकारी विश्वविद्यालयों, कॉलेजों या अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में विभिन्न विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर भर्ती हेतु ली जाने वाली परीक्षा सेट (राज्य पात्रता परीक्षा) का आयोजन किया जा रहा है । जिसके लिये विभाग द्वारा नॉटिफिकेशन भी जारी किया जा चुका है । राज्य पात्रता परीक्षा हेतु आवेदन 13 मई से प्रारंभ हो जायेंगे तथा आवेदन करने हेतु अंतिम तिथि 09 जून निर्धारित की गई है ।
छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा हेतु आवश्यक जानकारियॉ निम्नलिखित हैं - 

विभाग का नाम - छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल,नवा रायपुर, अटल नगर(छ.ग.) 
आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 13/05/2024
आवेदन की अंतिम तिथि - 09/06/2024
परीक्षा की संभावित तिथि - 07/07/2024


परीक्षा केन्द्र - 8 जिला मुख्यालयों अम्बिकापुर, बिलासपुर, दुर्ग, जगदलपुर, रायपुर, दंतेवाड़ा, कांकेर एवं जशपुर में परीक्षा आयोजित की जावेगी ।


आयु सीमा - 
इसके लिये कोई भी आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है । अधिक जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन देखें।


शैक्षणिक योग्यता - 
सेट परीक्षा में सम्मिलित होने के लिये किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 50 प्रतिशत (सामान्य वर्ग 55 प्रतिशत)अंको के साथ उत्तीर्ण होना चाहिये । इसमें वे उम्मीदवार भी सम्मिलित हो सकते हैं जो स्नातकोत्तर या उसके समकक्ष उपाधि की परीक्षा के अंतिम वर्ष में हों ।


परीक्षा का समय एवं पद्धति:- 


छत्तीसगढ़ सेट की परीक्षा में दो प्रश्न पत्र होंगे । जिनका समय निम्न है -

PAPER-I - पूर्वाह्न 10 बजे से 11 बजे तक 

PAPER-ii - पूर्वाह्न 11ः30 बजे से 01ः30 बजे तक 
दोनों ही प्रश्न पत्रों में बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे ।

 

आवेदन शुल्क - 
छत्तीसगढ़ के सभी वर्गों के मूल निवासियों के लिये कोई भी आवेदन शुल्क नहीं लगेगा । अन्य उम्मीदवारों के लिये आवेदन शुल्क 700 रु निर्धारित किया गया है ।

महत्वपूर्ण लिंक्स - 
 

ऑफिसियिल बेवसाइट / ऑफिसियिल नॉटिफिकेशन / अप्लाई लिंक (Coming Soon)


कैसै करें अप्लाई - 
1.    सबसे पहले विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट - https://vyapam.cgstate.gov.in/  पर जाएं ।
2.    मोबाईल नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करें ।
3.    लॉगिन के बाद जरुरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर सबमिट करें ।
4.    सबमिट के बाद प्रिंट लेकर रख लें । 

raman

Hello, I’m a content writer who is fascinated by content fashion, celebrity and lifestyle. She helps clients bring the right content to the right people.