नगर सैनिकों के कुल 2215 पदों पर भर्ती प्रक्रिया 2024 | जल्द करें अप्लाई

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा नगर सैनिकों के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु कुल 2215 पदों पर भर्ती प्रक्रिया निकाली गई है । यह रिक्तियां छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासियो के लिये निकाली गई है । होम गार्ड के पद पदों पर आवेदन करने हेतु आवश्यक सभी जानकारियॉ नीचे दी गई हैं । 

विभाग का नााम - छत्तीसगढ़ अग्निशमन एवं आपातकाालीन सेवाएँ 


कुल पद - 2215


आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि - 10.07.2024


आवेदन करने की अंतिम तिथि - 10.08.2024


त्रृटि सुधार - 17.08.2024

परीक्षा शुल्क -

 
नगर सैनिक के इन पदों के लिये आवेदन शुल्क इस प्रकार से निर्धारित किये गये हैं - 
अनारक्षित/अन्य पिछड़ा वर्ग - 300 रु
अनुसुचित जाति/अनुसुचित जनजाति - 200 रु

आयु सीमा -

किसी भी वर्ग के उम्मीदवार की आयु आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ होने के दिनांक अर्थात 01 जुलाई 2024 को 19 वर्ष से कम तथा 40 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिये ।

आत्मसमर्पित अथवा नक्सल पीड़ित व्यक्ति या उसके परिवार को चाहेे वह किसी भी वर्ग का उम्मीदवार हो उसके लियेे आयु सीमा 45 वर्ष की होगी ।


महत्वपूर्ण लिंक - 


ऑफिसियल वेबसाइट / ऑफिसियल नॉटिफिकेशन / अप्लाई लिंक (Coming Soon)

Join Our Whatsapp Group - click here to join


शैक्षणिक योग्यता - 


सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा अनुसुचित जनजाति के लिये 10+2 अथवा हायर सेकेण्डरी की परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है । अनुसुचित जाति के लिये कक्षा 8वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है ।


आवेदन प्रक्रिंया - 


नगर सैनिकों के पदों पर भर्ती हेतु विभाग द्वारा ऑनलाईन आमंत्रित किये गये हैैं। अभ्यार्थी 10 जुलाई 2024 से छत्तीसगढ़ अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएँ की आफिसियल वेबसाईट -   https://firenoc.cg.gov.in/  पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 

 

नोट - कृप्या ऊपर दिये गये लिंक से क्लिक करके विभागीय विज्ञापन डाउनलोड कर अच्छी तरह से अध्ययन कर लेवें । इस पोस्ट में किसी भी प्रकार की .त्रृटि पाये जाने पर हम जिम्मेदार नहीं होंगे ।

raman

Hello, I’m a content writer who is fascinated by content fashion, celebrity and lifestyle. She helps clients bring the right content to the right people.