B.sc Nursing Entrance Examination 2024

B.sc Nursing Entrance Examination 2024: चिकित्सा के क्षेत्र में रूचि रखने वाले छात्रों के लिए छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर द्वारा B.sc Nursing  की परीक्षा के लिए Notification जारी कर दिया गया है।  B.sc Nursing Entrance Examination 2024 में आवेदन करने हेतु सभी महत्वपूर्ण जानकारियां पाने के लिए इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें।

विभाग का नाम -  छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर

आवेदन करने की प्रारम्भिक तिथि - 07-03-2024   

आवेदन करने की अंतिम तिथि - 07-04-2024   

परीक्षा तिथि (संभावित) - 13-06-2024 

आयु सीमा - 

B.sc Nursing Entrance Examination 2024 हेतु आवेदक की न्यूनतम आयु प्रवेश वर्ष के 31 दिसंबर को 17 वर्ष एवं अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए। 

शैक्षणिक योग्यता -

वे अभ्यार्थी जिन्होने विज्ञान वर्ग में 12वीं(10+2) की परीक्षा उत्तीर्ण हो और साथ ही भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीवविज्ञान में मिलाकर कम से कम 45 प्रतिशत (अनारक्षित) , एवं 40(आरक्षित) प्रतिशत अंक प्राप्त किए हों और अंग्रेजी में अलग से उत्तीर्ण हो।

त्रुटि सुधार  - 

  • ऑनलाइन आवेदन में हुई त्रुटि को फार्म जमा करने के लिए निर्धारित समय-सीमा के दौरानभी सुधार कर सकते हैं । इसके अलावा ऑनलाइन फार्म भरने की अंतिम तिथि के पश्चात् भी03 दिवस का समय दिया जायेगा । परीक्षा दिवस को ओ.एम.आर. उत्तरसीट पर कोई त्रुटिसुधार की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी ।

 महत्वपूर्ण लिंक - 

ऑफिसियल वेबसाइट / ऑफिसियल नॉटिफिकेशन / अप्लाई लिंक 

 

नोट - दिए गए लिंक से छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर द्वारा B.sc Nursing Entrance Examination 2024 code100 हेतु जारी किये गए Official Notification को अच्छी तरह से पढ़ लेवें। किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर FormsFillup.com जिम्मेदार नहीं होगा। 

raman

Hello, I’m a content writer who is fascinated by content fashion, celebrity and lifestyle. She helps clients bring the right content to the right people.