CG hostel warden recruitment 2024

छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा 2024: छत्तीसगढ़ व्यापम के अंतर्गत छात्रावास अधीक्षक के 300 पदों पर भर्ती प्रक्रिया निकाली गई है। छत्तीसगढ़ के 12वी पास कर चुके युवा छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा 2024 हेतु पात्र होंगे जिसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2024 रखी गई है। व्यापम द्वारा ली जाने वाली यह भारत परीक्षा कुल 32 जिला मुख्यालयों में आयोजित की जाएगी। इन रिक्तियों से सम्बंधित सभी जानकारियां जैसे - शैक्षणिक योग्यता , आयु सीमा , आवेदन प्रक्रिया , आवेदन शुल्क इत्यादि की जानकरी आपको इस पोस्ट के माध्यम से मिल जायेगी। 

विभाग का नाम -

आदिम जाति तथा अनुसूचित जनजाति विकास विभाग नवा रायपुर (छ0ग0)   

महत्वपूर्ण तिथियां - 

आवेदन करने की प्रारम्भिक तिथि - 01-03-2024  

आवेदन करने की प्रारम्भिक तिथि - 31-03-2024 

त्रुटि सुधार - 01-04-2024 से 03-04-2024 तक 

परीक्षा केंद्र - 32 जिला मुख्यालयों में। 

शैक्षणिक योग्यता - 

छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा 2024 हेतु अभ्यार्थी का हायर सेकेंड्री  (10+12 ) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।  कंप्यूटर प्रशिक्षित अभ्यार्थी को अधिमान्यता दी जाएगी

आयु सीमा - आवेदनकर्ता की आयु सीमा 01-01-2023 की स्तिथि में 21 वर्ष से कम तथा अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष होनी चाहिए। 

महत्वपूर्ण लिंक्स - 

विभागीय विज्ञापन / ऑफिसियल वेबसाइट / अप्प्लाई लिंक 

आवेदन कैसे करें - 

1. आवेदन करने हेतु CGVYAPAM की ओफ्फिशल वेबसाइट में विजिट करें। 

2. यहाँ  छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा 2024 हेतु ऑनलाइन आवेदन के ऑप्शन में जाएँ। 

3. अपना अकाउंट बनायें या पहले से ही आकउंट है तो लॉगिन करें।

4. अब आपका dashboard Open हो जायेगा , यहाँ Apply के Option पर click करें  और चाही गई जानकरियों को भरकर फॉर्म सबमिट कर देवें। 

प्रवेश पत्र - 

छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा 2024 हेतु प्रवेश पत्र परीक्षा की तिथि से 7 से 10 दिन पूर्व ही आपको CGVYAPAM की ऑफिसियल वेबसाइट में मिल जाएगी। 

raman

Hello, I’m a content writer who is fascinated by content fashion, celebrity and lifestyle. She helps clients bring the right content to the right people.