Wednesday, March 22, 2023
spot_img
HomeMadhya PradeshMPPSC Various Recruitment 2023 Release Engineering उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा अवसर

MPPSC Various Recruitment 2023 Release Engineering उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा अवसर

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा MPPSC Various Recruitment 2023 नोटिफिकेशन के माध्यम से Principal Grade – I & II, Deputy Director, Assistant Director (Technical) के 181 पदों पर सीधी भर्ती हेतु अधिसूचना जारी की गई है। इस पद हेतु जल्द ही 13 March 2023 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

MPPSC Various Recruitment 2023 के पदों के लिए Online आवेदन पत्र भरने की प्रारंभिक तिथि 03.04.2023 निर्धारित की गई है, सभी योग्य उम्मीदवार इस पद हेतु 02.05.2023 तक आवेदन भर सकते हैं।
MPPSC Various Recruitment 2023 के द्वारा तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के माध्यम से विभिन्न discipline में Principal Grade – I & II, Deputy Director, Assistant Director (Technical) की भर्ती के जरिये Engineering क्षेत्रों में डिग्री लेने वालों उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा अवसर दिया गया है।

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जारी पद हेतु आवश्यक विवरण नीचे दिया गया है।

Note – राज्य व देश से जुड़ी सभी प्रकार की सरकारी नौकरियों की हिन्दी में जानकारी के लिये व सभी प्रकार के अपडेट्स के लिये हमारे वेबसाइट formsfillup.com से जुड़े रहें।

छत्तीसगढ़ के साथ-साथ भारत के अन्य राज्यों की भी सरकारी नौकरी के बारे में तथा सभी सरकारी नौकरी के लिए form fill up कैसे करें, यह जानने के लिए हमारे website www.formsfillup.com को हमेशा visit करते रहें। इसमें हम सभी तरह की नौकरियों की जानकारी, उनका form fill up करने का तरीका तथा सभी महत्वपूर्ण जानकारी सबसे पहले उपलब्ध कराते हैं।

यदि आप  SSC Form Fill Up, CG Online Form Fill up OF Government Jobs करना चाहते हैं, तो आप हमारी वेबसाइट (Formsfillup.com) का विजिट कर सकते हैं l हमने हर परीक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने (Online Form Fill) की संपूर्ण जानकारी अपनी Website में दी है l

Govt. Jobs by Forms fillup

Latest HATCH Off Campus Drive 2023, Apply Now For Software Developer Position – Click Here

Latest SONY Off Campus Drive 2023, Seeking Engineers – Click Here

MPPSC Veterinary Officer Vacancy 2023 Release स्नातक पास के लिए सरकारी नौकरी – Click Here

CSPDCL Various Apprentice Recruitment 2023 Release अंतिम तिथि से पहले करें आवेदन l – Click Here

CG Accountant Recruitment 2023 Release – Click Here

CRPF Constable Recruitment 2023 Release – Click Here

Latest Deloitte Off Campus Drive 2023, Seeking Engineering Graduate – Click Here

Latest ALLIANZ Technology Walk-In Drive 2023, Apply Before 18 March 2023 – Click Here

Calcom Vision Limited Apprentice Vacancy 2023 – Click Here

District DURG Agriculture Recruitment 2023 Release – Click Here

Agriculture WDT DURG Recruitment 2023 Release अंतिम तिथि से पहले करें आवेदन l – Click Here

MPPSC Various Recruitment 2023 Notification एक नजर में

तो आइए हम आपको Principal Grade – I & II, Deputy Director, Assistant Director (Technical) पद से संबंधित अन्य जानकारी जैसे शैक्षणिक योग्यता, पंजीयन, आयु सीमा तथा अनुभव के बारे में बताते हैं।

OrganizationMPPSC (मध्यप्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन)
Name of postPrincipal Grade – I & II, Deputy Director, Assistant Director (Technical)
ऑनलाइन फार्म भरने की प्रारंभिक तिथि03/04/2023
ऑनलाइन फार्म भरने की अंतिम तिथि02/05/2022
त्रुटि सुधार करने की तिथि07/04/2023
त्रुटि सुधार करने की अंतिम तिथि04/05/2023
Correction FeeRs. 50/-
Mode of applyOnline
Date of Interview / Exam (if required)will be release
Mode of ExamOffline
Pattern of ExamObjective type comprising Multiple Choice Questions
Language of the paperEnglish and Hindi
Declaration of Result on Official websiteWill be announced later on website after exam
ऑफिशियल वेबसाइटwww.mppsc.mp.gov.in
MPPSC Various Recruitment 2023

Post Detail For MPPSC Various Recruitment 2023

Madhyapradesh Public Service Commission के Principal Grade – I & II, Deputy Director, Assistant Director (Technical) 2023 के पदों का विवरण वर्गवार कुछ इस प्रकार है –

Name of PostURSCSTOBCEWSTotal
Principal Grade – I 090406080229
Deputy Director 030102028
Principal Grade – II 271519260996
Assistant Director (Technical)140809130448
Total5328364915181
MPPSC Various Recruitment 2023

PwBD के लिए 11 पदों, मध्य्प्रदेश की मूल निवासी महिलाओं के लिए 61 पदों पर

Eligibility Criteria For MPPSC Various Recruitment 2023

Educational Qualification (शैक्षणिक अर्हता)

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के अंतर्गत MPPSC Various Recruitment 2023 Principal Grade – I & II, Deputy Director, Assistant Director (Technical) (तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग) के 181 पदों पर सीधी भर्ती हेतु जारी अधिसूचना के अनुसार शैक्षणिक योग्यता निम्न प्रकार से निर्धारित की गई है। अतः आवेदन करने से पूर्व शैक्षणिक अर्हताओं के बारे में जानना बहुत जरूरी है|

Sl.no.Name of PostQualification
1Principal Grade – I किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग में उपाधि या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या मंडल या बोर्ड से इंजीनियरिंग में डिप्लोमा।
अनुभव:- किसी तकनीकी शिक्षा या शासकीय / अर्द्धशासकीय, संगठन / निमार्ण कार्य विभागों या भारत सरकार द्वारा यथा परिभाषित वृह्द एवं मध्यम उद्योगों में कार्य करने का व्यवहारिक किसी तकनीकी शिक्षा या शासकीय / अर्द्धशासकीय, संगठन / निमार्ण कार्य विभागों या भारत सरकार द्वारा यथा परिभाषित वृह्द एवं मध्यम उद्योगों में कार्य करने का व्यवहारिक अनुभव। उपाधि धारक के लिए 02 वर्ष तथा डिप्लोमा धारक के लिए 07 वर्ष।। उपाधि धारक के लिए 02 वर्ष तथा डिप्लोमा धारक के लिए 07 वर्ष।  
2Deputy Director किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग में उपाधि या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या मंडल या बोर्ड से इंजीनियरिंग में डिप्लोमा।
अनुभव:- किसी तकनीकी शिक्षा या शासकीय / अर्द्धशासकीय, संगठन / निमार्ण कार्य विभागों या भारत सरकार द्वारा यथा परिभाषित वृह्द एवं मध्यम उद्योगों में कार्य करने का व्यवहारिक किसी तकनीकी शिक्षा या शासकीय / अर्द्धशासकीय, संगठन / निमार्ण कार्य विभागों या भारत सरकार द्वारा यथा परिभाषित वृह्द एवं मध्यम उद्योगों में कार्य करने का व्यवहारिक अनुभव। उपाधि धारक के लिए 02 वर्ष तथा डिप्लोमा धारक के लिए 07 वर्ष।। उपाधि धारक के लिए 02 वर्ष तथा डिप्लोमा धारक के लिए 07 वर्ष।  
3Principal Grade – II किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग में उपाधि या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या मंडल या बोर्ड से इंजीनियरिंग में डिप्लोमा।
अनुभव:- डिप्लोमा धारक के लिए किसी तकनीकी शिक्षा या शासकीय / अर्द्धशासकीय, संगठन / निमार्ण कार्य विभागों या भारत सरकार द्वारा यथा परिभाषित वृह्द एवं मध्यम उद्योगों में कार्य करने का व्यवहारिक किसी तकनीकी शिक्षा या शासकीय / अर्द्धशासकीय, संगठन / निमार्ण कार्य विभागों या भारत सरकार द्वारा यथा परिभाषित वृह्द एवं मध्यम उद्योगों में कार्य करने का 05 वर्ष व्यवहारिक अनुभव।
4Assistant Director (Technical)किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग में उपाधि या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या मंडल या बोर्ड से इंजीनियरिंग में डिप्लोमा।
अनुभव:- डिप्लोमा धारक के लिए किसी तकनीकी शिक्षा या शासकीय / अर्द्धशासकीय, संगठन / निमार्ण कार्य विभागों या भारत सरकार द्वारा यथा परिभाषित वृह्द एवं मध्यम उद्योगों में कार्य करने का व्यवहारिक किसी तकनीकी शिक्षा या शासकीय / अर्द्धशासकीय, संगठन / निमार्ण कार्य विभागों या भारत सरकार द्वारा यथा परिभाषित वृह्द एवं मध्यम उद्योगों में कार्य करने का 05 वर्ष व्यवहारिक अनुभव।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि MPPSC Various Recruitment 2023 आवेदन भरने से पूर्व सभी योग्यताओं को लेकर स्वयं सुनिश्चित व संतुष्ट हो जावें तत्पश्चात् ही आवेदन करें। अन्यथा योग्यता के अपूर्णता के अभाव में किसी भी समय आपका Candidature समाप्त की जा सकती है।

Age Limit For PSC Principal Grade – I & II, Deputy Director, Assistant Director (Technical) Bharti 2023 (आयु सीमा)

अब हम आपको MPPSC Various Recruitment 2023 हेतु निर्धारित आयु सीमा के बारे में बताने जा रहे हैं। अभ्यर्थी की आयु सीमा 01.01.2024 तक

न्यूनतम आयु सीमाअधिकतम आयु सीमा
21 वर्ष40 वर्ष
  1. उम्मीदवारों के लिए MPPSC Various Recruitment 2023 पद के लिए आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2024 से की जाएगी। परंतु मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा समयानुसार जारी किये गये निर्देशानुसार छूट का प्रावधान किया गया है। मध्यप्रदेश शासन द्वारा राज्य के स्थानीय निवासियों के लिए 5 वर्ष की अतिरिक्त आयु सीमा में छूट दी गई है।
  2.  इसके अतिरिक्त मध्यप्रदेश राज्य के आरक्षण में आने वाले सभी वर्गों के अभ्यर्थियों को उनके वर्ग के अनुसार निर्धारित आयु सीमा में छूट प्रदान की गई है। (अनुसूचित जनजाति/ अनुसूचित जाति /अन्य पिछड़ा वर्ग (गैर क्रीमी लेयर) के candidates को आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है। यानी 40 वर्ष तक maximum age relaxation दी गई है।
  3.  वर्तमान में मध्यप्रदेश शासन में कार्यरत कर्मचारियों के लिए जो अस्थाई या स्थाई हैं उनके लिए maximum age limit 38 वर्ष होगी। मध्यप्रदेश राज्य के भूतपूर्व सैनिकों को आयु सीमा में 3 वर्ष की अतिरिक्त छूट दी गई है।
  4. मध्यप्रदेश राज्य की महिलाओं के लिए 10 वर्ष की छूट दी गई है।
  5. मध्यप्रदेश राज्य में तलाकशुदा (Divorced women), विधवा महिलाओं के लिए 5 वर्ष की आयु सीमा में विशेष छूट दी गई है।
  6. इसके अलावा जो भी अभ्यर्थी किसी अन्य वर्ग आरक्षण के अंतर्गत अधिकतम आयु सीमा में छूट की पात्रता रखते हैं उन्हें मध्यप्रदेश शासन की निर्धारित नियमानुसार आयु सीमा में छूट प्रदान की जायेगी।

आवेदन शुल्क For MPPSC Various Recruitment 2023

CategoryFees
General / Other States Candidates500/-रूपये
मध्यप्रदेश राज्य के मूल निवासियों / SC / ST / अन्य पिछड़ा वर्ग (NCL) / विकलांगों के लिए250/-रूपये
MPPSC Various Recruitment 2023

आवेदन में त्रुटि सुधार बिना शुल्क के केवल एक ही बार किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त पुनः correction की आवश्यकता आने पर 250/- charge किया जाएगा.

आवेदन फॉर्म में गलती सुधारने की प्रक्रिया केवल ऑनलाइन की जाएगी। Till the last date only

 

Salary (वेतनमान) For MPPSC Various Recruitment 2023

  • मध्यप्रदेश शासन द्वारा 6th pay वेतन आयोग के अनुसार वेतन दिया जाएगा। MPPSC Various Recruitment 2023 सेवा श्रेणी – राजपत्रित प्रथम श्रेणी निर्धारित किया है। सातवें वेतन मान में तत्स्थानी वेतन मान प्राप्त होंगे।
Name of PostSalary
Principal Grade – I Rs. 67300 – 206900/-
Deputy Director Rs. 67300 – 206900/-
Principal Grade – II Rs. 56100 – 177500/-
Assistant Director (Technical)Rs. 56100 – 177500/-
MPPSC Various Recruitment 2023

Selection Process( चयन प्रक्रिया) For MPPSC Online form fillup

  • MPPSC Various Recruitment 2023 द्वारा पदों के सापेक्ष जितने भी आवेदन आएंगे उनके अनुसार ही लिखित परीक्षा या interview के लिए उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा। अगर आवेदनों की संख्या ज्यादा आती है तो सबसे पहले written exam कराया जाएगा।
  • इसके अलावा उम्मीदवारों द्वारा कम आवेदन करने पर सीधे साक्षात्कार के द्वारा चयन किया जाएगा। यदि लिखित परीक्षा संचालित की गयी तो उसकी परीक्षा योजना एवं पाठ्यक्रम बाद में बताया जाएगा।

यह भी पढ़े –

Latest TCS Sigma Hiring 2023, Seeking Pharma Graduates – Click Here

Latest BYJUs Think & Learn Off Campus 2023, 984 Vacancies – Click Here

Telecommunication Consultant India Limited 2023 Out – Click Here

SHKM Senior Resident Vacancy 2023 Release – Click Here

KGMU Resident Recruitment 2023 Release Walk-in-interview – Click Here

Latest Medical Job Notification 2023 Out – Click Here

District Court Various Recruitment 2023 Release – Click Here

AIIMS Sr Resident Recruitment 2023 : 21 March 2023 तक कर सकते हैं आवेदन – Click Here

Latest AMITY Software System Walk-In Drive 2023, For Engineers – Click Here

Latest MOUNT Blue Off Campus Drive 2023, Seeking Engineers. – Click Here

Online Apply for CSIR UGC NET Exam 2023, राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा हेतु आवेदन शुरू – Click Here

आवेदन कैसे करे – MPPSC Various Recruitment 2023

  • MPPSC Various Recruitment 2023 online form हेतु आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को मध्यप्रदेश पीसीएस की ऑफिशियल वेबसाइट www.mppsc.mp.gov.in पर जाना होगा।
  • वहां मध्यप्रदेश पीसीएस के होम पेज पर MPPSC Various Recruitment 2023 का लिंक मिलेगा। उस लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद MPPSC Principal Grade – I & II, Deputy Director, Assistant Director (Technical) application form open होगा। अब अपने आवेदन फॉर्म को अच्छी तरह भरें।
  • आवेदन करने के दौरान ही आपको online एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी। आवेदन शुल्क की प्रक्रिया पूर्ण करते समय ध्यान रखें अपनी केटेगरी के अनुसार ही शुल्क का भुगतान करें।
  • इसके अलावा अपना latest passport size photograph तथा signature upload करें। अब अंतिम रूप से अपना पूर्ण रूप से भरा हुआ Madhyapradesh PSC Principal Grade – I & II, Deputy Director, Assistant Director (Technical) application form जमा कर दें।
  • एक बार पुनः अपने आवेदित फॉर्म को पढ़ ले कहीं कोई गलती तो नहीं है। अंत में submit option पर क्लिक करके अपने आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण करिए।
  • आवेदन पत्र में दिये हुए संपूर्ण जानकारी को ध्यान से पढ़कर व सावधानीपूर्वक भरें। सबमिट करने से पूर्व पूरी जानकारी को पुनः चेक करें।
  • MPPSC Various Recruitment 2023 के आवेदन पत्र को प्रिंट करा कर future के लिए रख लीजिए।

Important documents For MPPSC Various Recruitment 2023

मध्यप्रदेश शासन द्वारा MPPSC Various Recruitment 2023 में आवेदन करते समय तथा साक्षात्कार के समय कुछ आवश्यक डॉक्यूमेंट मांगे गए हैं। जो कि आवेदन करने वाले प्रत्येक उम्मीदवार के लिए बहुत जरूरी है। अगर आपने यह documents नहीं बनवाए हैं तो जल्दी से यह डाक्यूमेंट्स अंतिम तिथि से पहले बनवा ले।

  • हाई स्कूल(10th )/ इंटरमीडिएट(12th) की मार्कशीट (marksheet ) तथा प्रमाण पत्र (certificate )।
  •  सभी आवश्यक एकेडमिक मार्कशीट (Marksheet ) एवं सर्टिफिकेट (Certificate )।
  •  जाति प्रमाण पत्र (caste certificate ) एवं मूल निवास (Residence certificate) प्रमाण पत्र। (अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ अन्य पिछड़ा वर्ग (गैर क्रीमी लेयर) उम्मीदवारों के लिए।
  •  एनओसी (NOC) प्रमाण पत्र।
  •  विकलांगता को प्रमाणित करने वाला प्रमाण पत्र।
  •  नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ।
  •  फोटो लगा हुआ पहचान पत्र(IDENTITY CARD )।
  •  यदि कोई अनुभव हो तो उसका प्रमाण पत्र (Experience Certificate )।
  •  ध्यान रहे सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स राजपत्रित अधिकारी द्वारा प्रमाणित होने चाहिए।

आवश्यक दिशा निर्देश For MPPSC Various Recruitment 2023

  1. Principal Grade – I & II, Deputy Director, Assistant Director (Technical) का फॉर्म भरने से पहले official notification को पढ़ना जरूरी है। अधिकतम आयु सीमा में छूट किसी  भी परिस्थिति में 40 वर्ष से अधिक नहीं हो सकती।
  2. अगर उम्मीदवार द्वारा कोई भी गलत जानकारी/ त्रुटि / विसंगतियां की गई तो उसका candidature रद्द कर दिया जाएगा।
  3. अभ्यर्थी द्वारा किसी भी अपराध में शामिल होने पर आयोग द्वारा उसकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी।
  4. परीक्षा या interview में किसी भी अनुचित साधन का प्रयोग करने पर उम्मीदवार का आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा।
  5. किसी भी पुरुष उम्मीदवार की एक से ज्यादा पत्नियां नहीं होनी चाहिए। अन्यथा उसका आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा।
  6. उम्मीदवार शारीरिक तथा मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए।

MPPSC Various Recruitment 2023 के पद पर चयनित होने वाले उम्मीदवार को जिला चिकित्सालय द्वारा मेडिकल टेस्ट कराना जरूरी है। चयन होने के बाद भी अगर भविष्य में कभी भी उम्मीदवार के द्वारा कोई गलत जानकारी पाई जाती है तो उसका आवेदन cancelled कर दिया जाएगा।

Official website / Official notification / Apply link

अधिक जानकारी के लिए मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के अधिकृत वेबसाइट www.mppsc.mp.gov.in में जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं। इसी तरह के व अन्य प्रकार के सरकारी / प्रायवेट जाॅब के लिए हमारे वेबसाइट formsfillup.com का विजिट अवश्य करें।

Our Other Important Link

Our Website LinkClick Here
Official E-MailClick Here
Join Our Telegram GroupClick Here
Join Our Whatsapp GroupClick Here
Follow us on Instagram GroupClick Here
Like us on FacebookClick Here
MPPSC Various Recruitment 2023

Note – इस पोस्ट के माध्यम से जो भी जानकारी शेयर की गई है। सभी विभागीय नोटिफिकेशन के अनुसार ही है। फिर भी उचित यही होगा कि आवेदक स्वयं विभागीय विज्ञापन में दी गई पूरी जानकारी को ध्यानपूवर्क पढ़ लें, उसके बाद ही आवेदन करें। आपकी सुविधा के लिए पोस्ट व आवेदन से संबंधी सभी आवश्यक महत्वपूर्ण लिंक पोस्ट में दिया गया है।

Subscribe our Youtube Channel for more update –

Molex India Recruitment | graduate engineer trainee | Vacancy 2023 – Click Here

Vaken Technologies Off Campus Drive 2023|VAKEN Vacancy 2023 – Click Here

SBI New Recruitment 2023 | SBI Bank Vacancy 2023|Govt Jobs 2023 – Click Here

Mercedes Benz Fresher Recruitment 2023 | Graduate Engineer Trainees – Click Here

TCS Recruitment 2023| TCS hiring Freshers | Latest Hiring | TCS JOBS – Click Here

FAQ:- MPPSC Various Recruitment 2023

Qus1:- MPPSC Various Recruitment 2023 की अंतिम तिथि क्या रखी गई है?

Ans1:- MPPSC Online Application 2023 की आवेदन की अंतिम तिथि 02 May 2023 रखी गई है इसके बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Qus2:- MPPSC Various Recruitment 2023 के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या रखी गई है?

Ans2:- MPPSC 2023 के लिए पदों के अनुसार शैक्षणिक योग्यता दी गई है। अधिक जानकारी के लिए पोस्ट को पढ़ें।

Qus3:- Application Fee For MPPSC 2023 कितनी है ?

Ans3:- MPPSC Online Application 2023 के लिए आवेदन शुल्क Rs. 500/- OR Rs. 250/-(For Reserved Category) रखा गया है।

Qus4:- MPPSC Online Application 2023 के लिए आवेदन आप किस माध्यम से कर सकते हैं

Ans4:- MPPSC Online Application 2023 के लिए आवेदन online माध्यम से या कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर भी कर सकते हैं।

Qus5:- MPPSC Various Recruitment 2023 Online Apply करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट कौन सी है ?

Ans5:- MPPSC Various Recruitment 2023 के लिए आप वेबसाइट www.mppsc.mp.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments